गिरिडीह। सीबीआई की टीम ने गिरिडीह मे बडी कार्रवाई की। गिरिडीह बैंक ऑफ़ इंडिया के पचम्बा कल्याणडीह शाखा के ग्रामीण स्वरोजगार ट्रेनिंग केन्द्र के निदेशक सह वरीय शाखा प्रबंधक अभिषेक कमल को 20 हजार घूस लेते रंगेहाथ दबोचा है । जानकारी के अनुसार धनबाद सीबीआई के अधिकारी ने शुकवार देर रात केन्द्र के निदेशक अभिषेक कमल को गिरफ्तार कर अपने साथ धनबाद लेकर चले गए।

मिली जानकारी के अनुसार टीम मे करीब दर्जन भर अधिकारी शामिल थे। शुक्रवार शाम को ही सीबीआई धनबाद डीएसपी पाठक के नेतृत्व मे गिरिडीह पहुंचे थे। ट्रेनिंग केन्द्र के निदेशक अभिषेक कमल को केन्द्र के अंदर संचालित कैंटीन संचालक से 20 हजार घूस लेते गिरफ्तार किया।

कैंटीन संचालक के टेंडर मे सहयोग करने के लिए केन्द्र के निदेशक सह बैंक ऑफ़ इंडिया के वरीय प्रबंधक अभिषेक कमल से 20 हजार का मांग किया गया था । इसके बाद कैंटीन संचालक ने मामले कि जानकारी धनबाद सीबीआई को दिया। सीबीआई के अधिकारी गिरिडीह के पचम्बा कल्याडीह ग्रामीण स्वरोजगार केन्द्र पहुंच कर कार्रवाई मे जुट और देर रात कैंटीन संचालक से 20 हजार नकद घूस लेते रंंगेहाथ दबोचा ।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version