पश्चिमी काबुल में आज हुए आत्मघाती बम हमले में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है। प्रारंभिक सूचना के मुताबिक यहां दस लोगों के मौत की खबर आई थी। लेकिन अब पुलिस अधिकारी ने ये जानकारी दी है। आत्मघाती हमले में 42 लोग घायल भी हुए हैं।

अफगान सरकार के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने बताया था कि सुबह हुए हमले में 10 लोग मारे गए थे, जबकि 10 अन्य घायल हुए थे। उन्होंने कहा कि हमले में मारे जाने वाले सभी असैन्य नागरिक हैं।

प्रत्यक्षदशर्यिों का कहना है, ऐसा प्रतीत होता है कि हमलावर एक मिनी बस को निशाना बनाना चाहता था। दानिश का कहना है कि पुलिस मौके पर है और जांच जारी है। अभी तक किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

विस्फोट स्थल के आसपास के क्षेत्रों में शिया हजारा समुदाय के लोगों की बहुलता है। गौरतलब है कि करीब एक साल पहले इस क्षेत्र में हुए विस्फोट में इस समुदाय के दर्जनों लोग मारे गये थे। काबुल के बीचोबीच हुए इस हमले कि जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली थी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version