रांची: खेलकूद, युवा कल्याण और कला संस्कृति मंत्री अमर कुमार बाउरी ने सोमवार को अपने विभागों की उपलब्धियां बतायीं। सूचना भवन में पत्रकारों को उन्होंने भावी योजनाओं की जानकारी भी दी। बताया कि रांची के आड्रे हाउस में महात्मा गांधी और बड़ा तालाब में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा की स्थापना की जायेगी। आड्रे हाउस में साउंड प्रूफ, साउंड सिस्टम युक्त प्रेक्षागृह एवं कॉफी हाउस का निर्माण हो रहा है। युवा गतिविधि योजना के तहत रांची के बड़ा तालाब के मध्य में 16 करोड़ की लागत से स्वामी विवेकानंद की 33 ऊंची फीट प्रतिमा एवं पुल निर्माण का कार्य प्रक्रियाधीन है, जिसे सितंबर 2017 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। मौके पर विभाग के सचिव राहुल शर्मा, सचिव केके सोन, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के निदेशक रणेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग
ल्लराज्य सरकार और सीसीएल संयुक्त रूप से ओलंपिक 2024 के लिए खिलाड़ियों को कर रहे हैं तैयार
ल्ल खिलाड़ी कल्याण कोष योजना के तहत खिलाड़ियों/ पूर्व खिलाड़ियों /प्रशिक्षकों को दी जा रही है आर्थिक मदद
ल्लखेल प्रतिभाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उच्च कोटि का प्रशिक्षण देने के लिए रांची में सेंटर आॅफ एक्सीलेंस की रूपरेखा तैयार
ल्लवित्तीय वर्ष 2017-18 में तीरंदाजी एवं हॉकी तथा वित्तीय वर्ष 2018-19 में बैडमिंटन और फुटबॉल के लिए सेंटर आॅफ एक्सलेंस स्थापित किया जायेगा।
26 आवासीय प्रशिक्षण केंद्रों में लगभग 700 एवं 85 डे-बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्रों में लगभग 6000 खिलाड़ी पा रहे प्रशिक्षण
ल्ल सीसीएल के संयुक्त उपक्रम जेएसएसपीएस की खेल एकेडेमियों में 178 बच्चों का चयन।