खूंटी: पुलिस ने करमा कच्छप हत्याकांड का खुलासा करते हुए पीएलएफआइ के पांच नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्याकांड में प्रयुक्त दो बाइक और मृतक करमा से लूटे गये दो मोबाइल भी बरामद किये हैं। कर्रा थाने में सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी है। सूचना थी कि करमा कच्छप की हत्या के आरोपी रोशन लकड़ा, मदरू कच्छप, सोमा कच्छप, चैठा कच्छप और मंजा तिर्की (सभी गरसूल, अंबाटोली तुपुदाना निवासी) गांव आये हुए हैं। तोरपा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नाजीर अख्तर और कर्रा थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में गरसूल पतराटोली में छापामारी कर पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।
एसपी ने बताया कि अभियुक्तों की निशानदेही पर करमा से लूटा गया मोबाइल और हत्या में प्रयुक्त बाइक बरामद की गयी है। बताया कि पीएलएफआइ के दो गुट तुपुदाना क्षेत्र में सक्रिय हैं। एक गिरोह अखिलेश गोप का है और दूसरा बरना बाखला उर्फ बरना उरांव का है। लेवी की रकम को लेकर दोनों गिरोह में रंजिश थी। अखिलेश गोप को शक था कि बरना उरांव के लिए करमा कच्छप काम करता है। इसको लेकर 30 जून को अखिलेश ने मंजा तिर्की को सिरका भोसाटोली भेजा और करमा की रेकी करने को कहा। शाम लगभग सात बजे करमा को घर से निकाल कर कुछ दूर ले गये और गोली मार कर उसकी हत्या कर दी। प्रेस कांफ्रेंस में तोरपा के एसडीपीओ नाजीर अख्तर और थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता भी मौजूद थे।