कोडरमा: एसीबी की हजारीबाग टीम ने 15 हजार रुपये घूस लेते कोडरमा जिला परिषद के कार्यालय सहायक गौरव कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। वह कोडरमा के संतोष कुमार यादव से घूस ले रहा था। आजसू के जिला उपाध्यक्ष सह संवेदक संतोष कुमार यादव ने बताया कि 4.92 लाख रुपये की लागत से जयनगर की चेहाल पंचायत में बनने वाली नाली के लिए कार्यादेश हेतु तीन प्रतिशत कमीशन मांग रहा था। 15 हजार की मांग को लेकर कायार्देश अब तक नहीं दिया गया था। मामले में संतोष ने एसीबी से संपर्क किया। इसके बाद योजना बनाकर छापेमारी की गयी और घूस की रकम लेते हुए गौरव कुमार को एसीबी की टीम ने पकड़ लिया। एसीबी के एसपी मणीलाल मंडल ने इसकी जानकारी दी। कहा कि पिछले पांच महीने में 25 को घूस लेते दबोचा गया है। इस कार्रवाई में शामिल एसीबी के डीएसपी प्राण रंजन और इंस्पेक्टर एसके मिश्रा शामिल थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version