इटकी: इटकी में कलयुगी एक पुत्र दशरथ महली उर्फ चोरवा ने शनिवार की देर रात अपनी सगी मां सोहबत महली ( 55 वर्ष ) की पीट-पीट कर हत्या कर दी। हत्यारा पुत्र दशरथ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दशरथ की तलाश इटकी पुलिस को करीब साढ़े तीन वर्ष हुए एक अन्य हत्याकांड में भी थी। उसे आज जेल भेजा जायेगा।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बारीडीह गांव की रहनेवाली सोहबत महली इटकी यक्ष्मा आरोग्यशाला में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी थी व आरोग्यशाला के लाइन मुहल्ला स्थित सरकारी आवास में अपनी दो पुत्रियों के साथ रहती थी। बारीडीह गांव में एक फावरी 2014 को हुए मकबूल अंसारी हत्याकांड के बाद से दशरथ अपनी मां को छोड़कर अन्यत्र रह रहा था। घटना की रात करीब दस बजे नशे की हालत में वह घर आया। देर रात पैसो की मांग को लेकर मां-बेटे के बीच विवाद हुआ। बताया जाता है कि विवाद के दौरान दशरथ ने मां को ईंट व हाथो से मारपीट की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर अवस्था में सोहबत को इलाज के लिए रिम्स , रांची भेजा। घटना के बाद रसोईघर में छुपे दशरथ को पुलिस पकड़कर थाना ले गयी। अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही सोहबत की मृत्यु हो गयी।