गुमला: शहर के प्रसिद्ध ईंट व्यवसायी श्यामलाल प्रसाद को अज्ञात अपराधियों ने शनिवार सुबह बीच सड़क गोली मारकर हत्या कर दी। उन्हें तीन गोली मारी गयी। इसके बाद अपराधी आसानी से भाग निकले। एक गोली उनके सिर एवं दो शरीर के अन्य हिस्सों में लगी। इधर, इस घटना से आक्रोशित लोगों ने टावर चौक को जाम कर दिया और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गये। चैंबर आॅफ कॉमर्स ने गुमला के बाजार को बंद करा दिया। करीब दो घंटे तक सड़क जाम रहा।

र्इंट-भट्टा के पास घात लगाये थे तीन अपराधी
प्रत्येक दिन की तरह श्यामलाल प्रसाद अपनी स्कूटी से ईंट भट्ठा गये थे। भट्ठा में मुंशी एवं मजदूरों को ईंट डिलीवरी का निर्देश देकर वापस डुमरडीह स्थित घर के लिए निकले। इधर, हथियार बंद तीन अपराधी एक अपाची बाइक में सवार होकर भट्ठे के समीप घात लगाकर पहले से खड़े थे। उनकी बाइक स्टार्ट थी। श्यामलाल को अपनी ओर आता देख एक अपराधी बाइक से नीचे उतरा और उन्हें तीन गोलियां मार दी। अपराधी ने टारगेट कर एक गोली सिर पर मारी। गोली मारने के बाद तीनों अपराधी वहां से भाग निकले। स्थानीय लोगों और भट्ठा के मजदूरों ने घायल अवस्था में उन्हें उर्मी गांव स्थित संत जोसफ अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया। रिम्स जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी।

पहले भी हुए थे दो हमले
श्यामलाल के बेटे मनीष एवं भतीजे रितेश ने परिवारवालों को मौत की सूचना दी। ज्ञात हो कि श्यामलाल प्रसाद पर 2013 एवं 2015 में भी ईंट भट्ठा और गणेशपुर दीपा के समीप जानलेवा हमला हो चुका है। उस समय भी अपराधी उन्हें गोली मारकर भाग निकले थे। गहन चिकित्सा के बाद उनकी जान बची थी। 2013 में हुए हमले में उनके साथी अर्जुन प्रसाद की मौत हो गयी थी।

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
घटना से आक्रोशित लोगों ने टावर चौक को जाम कर दिया। चैंबर आॅफ कॉमर्स, ट्रैक्टर एसोसिएशन और कई राजनीतिज्ञ पार्टियों के नेता भी सड़क पर उतर आये। लगभग दो से ढाई घंटे सड़क जाम रहा। इसके बाद चैंबर के आह्वान पर हत्या के विरोध में बाजार बंद हो गया।

पांच संदिग्ध हिरासत में
इस संबंध में डीएसपी इंद्रमणि चौधरी ने कहा कि घटना को लेकर मृतक के पुत्र मनीष ने अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। हत्याकांड को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम बनाकर काम कर रही है। विभिन्न स्थानों से पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ एवं संलिप्तता सामने आने के बाद उनके नामों का खुलासा किया जायेगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version