गढ़वा: व्यवहार न्यायालय के नव निर्मित भवन एवं पुराने भवन के छत पर एक करोड़ 32 लाख की लागत से लगाए गए 110 केवी के सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन शनिवार आठ जुलाई को मुख्यमंत्री रघुवर दास और सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश मदन बी लोकुर एवं करेंगे। समारोह में झारखंड हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश डीएन पटेल, न्यायाधीश एचसी मिश्रा, न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह, प्रशासनिक न्यायाधीश एस चंद्रशेखर एवं उर्जा सचिव नितिन मदन कुलकर्णी शामिल मुख्य रूप से उपिस्थत होंगे। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति की धर्म पत्नी सविता लोकुर एवं कार्यवाहक मुख्य न्यायमूर्ति डीएन पटेल की पत्नी गीरा बेन जी पटेल भी समारोह में शामिल होंगी। इधर कार्यक्रम को ले गढ़वा न्यायालय एवं जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है।
गढ़वा न्यायालय परिसर में होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर न्यायाधीष एवं सीएम के आगमन को लेकर स्थानीय पुलिस लाइन में दो हैलीपैड बनाये गये हैं। तय कार्यक्रम के अनुसार दो हैलीकॉप्टर से आगमन की सूचना है। कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सख्त है। शुक्रवार से ही शहर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। पुलिस लाइन से लेकर कोर्ट परिसर तक जगह. जगह पुलिस पदाधिकारी व जवानों के सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रील किया गया। इस दौरान लगभग एक घंटे तक आवागम अवरूद्ध रहे। कार्यक्रम को लेकर न्यायालय परिसर से लेकर पुंलिस लाईन में बने हैलीपैड की व्यवस्था का आकलन स्वयं जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंकज श्रीवास्तव, उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा व एसपी एम अर्शी ने पूरी स्थिती का जायजा लिया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप कुमार सहित कई न्यायिक पदाधिकारी उपस्थित थे।