खूंटी: पुलिस ने टाइगर गिरोह के कथित एरिया कमांडर अघनू मुंडा उर्फ शशांक सहित चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों में अघनु के अलावा सोमा कैथा, जुनूल तिड़ू और पौलुस तिड़ू शामिल हैं। प्रेस कांफ्रेंस में एसपी अश्विनी सिन्हा ने बताया कि अघनू मुंडा को पुलिस ने किया। उसके पास से रंगदारी मांगने प्रयुक्त चार मोबाइल पुलिस ने बरामद किये। उसके खिलाफ पहले से खूंटी थाने में रंगदारी, धमकी, आर्म्स एक्ट सहित अन्य मामलों को लेकर तीन माले दर्ज हैं।
एसपी ने बताया कि अघनू ने स्वीकार किया कि उसने चलागी के क्रशर से 50 हजार रुपये, पाइप फैक्ट्री से 50 हजार, चिकोर के रोटे महतो से 30 हजार, हुटार के संदीप से 15 हजार, डुगडुगिया के किशोर से दो हजार, भोलू खान स 100, सुरेश साहू से दो हजार, कालामटाी के गधेश साहू से दो हजार रंगदारी के रूप में वसूले थे। इसके अलावा दतिया के मुकेश कश्यप से 20 हजार के जिंस और अन्य कपड़े लिये थे। अघनू चिकोर सोमाटोली का रहने वाला है। इधर, मुरहू पुलिस ने टैंपो चालक और उस पर सवार लोगों को लूटने के तीन आरोपियों को लूट की रकम और लूट में प्रयुक्त बाइक और मोबाइल बरामद किये हैं।

एसपी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी बिचना के साहू टेंट हाउस के सामान लेकर जा रहे लोगों को लूट रहे हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सोमा कैथ, जुनूल तिड़ू और पौलुस तिड़ू को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि रविवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे टेंट हाउस के कर्मचारी टेंपो से समान लेकर नील फैक्ट्री होते बिचना जा रहे थे। पहले से घात लगाये अपराधियों ने उनका पीछा किया और नील फैक्ट्री से कुछ दूर आगे टेंपो सवारों को लूट लिया। लूटे गये लोगों में गम्हरिया का महावीर लोहरा, बिचना का दास गोप और जयपुर पुरुलिया का छोटूलाल महतो शामिल हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version