रांची: राजधानी के निकट ओरमांझी स्थित एक क्रशर माइंस में बीती रात नक्सलियों ने दो पोकलेन गाड़ियों में आग लगा दी और मजदूरों की पिटाई की। 15 से 20 की संख्या में वर्दी पहन आये हथियारों से लैस नक्सलियों ने यहां एक ट्रक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। नक्सलियों ने यहां परचे भी फेंके। घटना की सूचना मिलने पर रांची के एसएसपी कुलदीप द्विवेदी और ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा मौके पर पहुंचे और मामले की जांच-पड़ताल शुरू की।
अवैध क्रशर बंद करने की धमकी दी नक्सलियों ने
नक्सलियों ने यहां काम कर रहे लोगों को सारे अवैध क्रशर माइंस को फौरन बंद करने की धमकी दी। नक्सलियों ने क्रशर कर्मियों के साथ मारपीट भी की। उनके मोबाइल फोन छीन लिये। नक्सलियों ने कहा कि रात में कोई भी महिला क्रशर में काम नहीं करेगी। उन्हें सिर्फ दिन में काम दिया जाये। नक्सलियों ने मजदूरों को सही भुगतान करने और जमीन दलालों को चेतावनी भी दी। नक्सलियों ने कहा कि अफसर शाही नहीं चलेगी और बिचौलिये गरीबों का शोषण करना बंद करें। परचे में नक्सलियों ने लिखा है कि अगर ये सारी बातें नहीं मानी जायेंगी, तो संबंधित लोग अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें।
पुलिस ने शुरू किया सर्च आॅपरेशन
यह माइंस रामधन बेदिया का है। मौके पर एसएसपी के साथ, एएसपी आॅपरेशंस आरसी मिश्रा, सिल्ली के डीएसपी सतीश चंद्र और ओरमांझी के थाना प्रभारी सुमन कुमार सुमन भी पहुंचे। एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने कहा कि इस काम में स्थानीय लोगों का हाथ होने की आशंका है। पुलिस ने पूरे इलाके में सर्च आॅपरेशन शुरू कर दिया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।