मेदिनीनगर: झारखंड-बिहार की सीमा के पास छतरपुर के सलैया जंगल में चलाये जा रहे सर्च आॅपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में नक्सलियों के विस्फोटक बरामद किये हैं। इलाके में कांबिंग आॅपरेशन लगातार जारी है। ये इलाका नक्सलियों का गढ़ माना जाता है, जहां नक्सलियों के कई ट्रेनिंग कैंप भी पहले चलते थे। बिहार और झारखंड की इस सीमा की भौगोलिक स्थितियों का फायदा उठाकर नक्सली आसानी से अपनी गतिविधियां इस इलाके में चलाते थे। इस इलाके के कई लोग नक्सलियों के बड़े नक्सली कमांडर भी रह चुके हैं। एसपी इंद्रजीत महथा ने बताया कि सुरक्षा बलों ने पांच हैंड ग्रेनेड, जिंदा कारतूस, विस्फोटक सामान और दैनिक कार्यों में इस्तेमाल की जानेवाली चीजें बरामद की हैं।
Previous Articleचार पीएलएफआइ नक्सली गिरफ्तार
Next Article लातेहार: टीएसपीसी का सबजोनल कमांडर धराया
Related Posts
Add A Comment