लातेहार: लातेहार पुलिस को बुधवार को उस समय बड़ी सफलता मिली, जब टीएसपीसी का सबजोनल कमांडर उपेंद्र यादव लेवी की रकम की वसूली करने सदर थाना के बहेराटांड़ आया था। एसपी धनंजय सिंह को मिली गुप्त सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई कर उसे घर दबोचा। एसडीपीओ अनुज उरांव ने बताया कि मिली गुप्त सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर छापेमारी कर नक्सली उपेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार नक्सली के पास से लावा का एक मोबाइल मिला है।
भाकपा माओवादी संगठन में भी सक्रिय था उपेंद्र : लातेहार एसपी धनजंय कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार सबजोनल कमांडर पूर्व में भाकपा माओवादी संगठन में काफी सक्रिय था। अब टीएसपीसी में शामिल होकर संगठन में अपनी अहम पहचान बनाने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहा था।