बालूमाथ: बारिश ने लोगों की दिनचर्या बिगाड़कर रख दी। शनिवार रात शुरू हुई बारिश मंगलवार को रुक रुक कर जारी रही। मौसम विभाग के मुताबिक एक-दो दिन के बाद हालात सामान्य होंगे। सबसे अधिक दिक्कत तेज हवा के कारण आयी। कुछ एरिया में बिजली के पोल और पेड़ उखड़ गये। जिस वजह से बिजली बाधित रही। उधर, टूटी सड़कों ने भी लोगों को परेशान कर दिया है। प्रखंड में बीते पांच दिन से बिजली गुल होने से लोग अंधेरे में रहने को विवश हैं। पूरा प्रखंड बिजली की समस्या से जूझ रहा है। अनियमित विद्युत आपूर्ति ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। क्षेत्र में उपभोक्ताओं को 22 घंटे बिजली देने का वादा सपना बनकर रह गया है।
विगत दो माह से विद्युत विभाग की आंख-मिचौली से बालूमाथ प्रखंड की जनता परेशान है। विभागीय अधिकारियों की माने तो बालूमाथ से चंदवा बीच कही फॉल्ट है। बारिश की वजह से फॉल्ट में ढूंढने में दिक्कत आ रही है। इधर बालूमाथ में लगातार पांच दिन से बिजली गुल रहने से ब्लैकआउट की स्तिथि उत्तपन हो गयी है। लोगों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है। लोगों का कहना है एक तो बारिश की वजह लोगों को परेशानी हो रही है वहीं बालूमाथ में लगातार बिजली गुल होने से अंधरे में सांप, बिच्छु का डर बना रहता है। वहीं बालूमाथ में राजद ने आज से बिजली को लेकर धरना देने की घोषणा की है।