सासाराम:  बिहार में रोहतास जिले के सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई। सभी बच्चे तालाब में नहाने गए थे। पुलिस के अनुसार, गौरक्षणी गजरा गांव के रहने वाले चारों बच्चे अपने एक रिश्तेदार के यहां गृह-प्रवेश समारोह में भाग लेने डिलिया गांव पहुंचे थे। इसी दौरान सभी बच्चे सुबह पास के ही एक तालाब में नहाने गए। इस दौरान चारों बच्चे गहरे पानी में उतरते गए। उन्हें पानी की गहराई का अंदाजा नहीं था और वे उसमें डूब गए।

सासाराम के अनुमंडल पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान बिट्टु कुमार, अमन कुमार, गोलू कुमार और अंकित कुमार के रूप में की गई है। मृतकों की उम्र सात साल से 12 वर्ष के बीच बताई जा रही है।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना के बाद वहां स्थानीय लोगों की मदद से सभी शवों को तालाब से बरामद कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version