नई दिल्ली: महिला विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड से मिली हार के बाद भारतीय कप्तान मिताली राज ने अपना अरने अपने टीम का नया लक्ष्य तय कर लिया है। बीसीसीआई द्वारा आयोजित सम्मान समारोह के दौरान मिताली ने कहा कहा हमारा अगला लक्ष्य है अगले साल होने वाला टी-20 विश्वकप।
पिछले 18 साल से भी अधिक समय से भारतीय महिला क्रिकेट के सात जुड़ी रहने वाली मिताली ने क्रिकेट में अपने भविष्य को लेकर फिलहाल कोई बड़ा फैसला नहीं लिया है। ऐसे में अगर उनका फॉर्म और फिटनेस दोनो इसी तरह से साथ देता रहा तो वह अगले विश्व कप में भी खेल सकती हैं।
बता दें कि विश्वकप 2017 में मिली हार के बाद अगले विश्वकप को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में मिताली ने कहा कि अभी इसमें चार साल का समय है और इस बीच क्या होगा ये कोई नहीं जानता। ऐसे में फिलहाल हमारा ध्यान अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप पर है।