गढ़वा: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी सीआरपीएफ के 78 वें स्थापना दिवस के अवसर पर देश के आंतिरिक शांति और सुरक्षा के लिए बलिदान देने वाले शहीदों के पराक्रम को स्मरण करने एवं उनसे प्रेरणा लेने के लिए उनकी प्रतिमाओं को अनावरण उनके गांव या उनके गांव के उन स्कूलों के परिसर में किया गया जहां उक्त वीर सपूतों ने अपनी पढ़ाई की शुरूआत की थी। ताकि आने वाली पीढ़ी इन शहीदों के त्याग और बलिदान से प्रेरणा ले सकें। इसी के तहत झारखंड सेक्टर के सीआरपीएफ मार्गदर्शन पर 172 बटालियन के तत्वावधान में झारखंड के पहले सौर्य विजेता रहे शहीद जवान आशीष कुमार तिवारी को उनके पैतृक गांव मेराल प्रखंड के अटौला के चेचेरिया गांव में स्थित विद्यालय में उनके मूर्ति का अनावरण किया गया। जो 202 कोबरा बटालियन में पदस्थापित रहते हुए पश्चिम बंगाल के मिदिनापुर जिले में 26/7/2010 को नक्सलियों के विरूद्ध लड़ते हुए शहीद हो गए थे।

वहीं दूसरी ओर गढ़वा जिले के ही शहीद सिपाही आशीष कुमार सिंह जो सदर थाना क्षेत्र के गरनाहा गांव के रहने वाले थे। जो सीआरपीएफ 74 बटालियन में पदस्थापित रहते हुए छत्तीसगढ़ के सुकमा में गत दिनांक 24/4/2017 को नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद हो गये थे। उक्त दोनो वीर सपूतों के प्रतिमाओं का अनावरण उनके गृह क्षेत्र में किया गया इस मौके पर उनके परिजनों के अतिरिक्त जिले के कई गणमान्यल लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर राजद के वरीष्ठ नेता गिरिनाथ सिंह, पुलिस अधीक्षक मो अर्शी, एसएसपी सदन कुमार वनांचल डेंटल कॉलेज के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद सिंह, सीआरपीएफ कमांडेंट एसएन मिश्रा शहीद आशीष के के मूर्ति निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले बजाज आॅटो के प्रोपराइटर शौकत खान, शहीदों के परिजन सहित कई पदाधिकारी एवं गणमान्य लोगों के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version