भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन तीन विकेट पर 399 रन बनाये। भारत और श्रीलंका के बीच जारी टेस्ट सीरीज का पहला मैच गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। लंच तक जहां भारतीय टीम ने 1 विकेट खोकर 115 रन तो वहीं ड्रिंक ब्रेक तक कुल स्कोर 335 रनों तक पहुंचा था।

टीम इंडिया ने पहले दिन टी ब्रेक तक दो विकेट पर 282 रन बना लिए थे। भारत की तरफ से शिखर धवन ने 190 रन बनाये। टी ब्रेक के बाद कप्तान कोहली भी कुछ खास बैटिंग का प्रर्दशन नहीं कर सके और 3 रन बनाकर आउट हो गए। सलामी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा 109 और अजिंक्य रहाणे 13 बना कर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 300 रन के पार हो चुका है।

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने धुआंधार बल्लेबाजी का नजारा पेश करके अपने करियर का सर्वोच्च स्कोर बनाया और इसी मैच मे सेंचुरी बनाने वनाने वाले चेतेश्वर पुजारा के साथ 253 रन की बड़ी साझेदारी की जिससे भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरूआती दिन ही बड़ा स्कोर बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली।

धवन ने 31 रन पर मिले जीवनदान का फायदा उठाकर 190 रन बनाये। उन्होंने धुआंधार पारी खेली और 168 गेंदों का सामना करके 31 चौके लगाये, लेकिन दस रन से अपने पहले दोहरे शतक से चूक गये। पुजारा (नाबाद 144) ने सधी हुई बल्लेबाजी से अपना 12वां टेस्ट शतक पूरा किया। इन दोनों के बीच दूसरे विकेट की बड़ी साझेदारी की मदद से भारत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 399 रन बनाये।

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के बाद हर पारी में एक विकेट गंवाया, लेकिन इस बीच श्रीलंकाई गेंदबाजों को खुद पर हावी नहीं होने दिया। भारत ने पहली पारी में एक विकेट खोकर 115 रन बनाये। लंच और टी ब्रेक के बीच अकेले धवन ने 126 रन बनाये जिससे भारत इस पारी में 167 रन बनाने में सफल रहा और इसी बीच उसने एक विकेट गंवाया।

तीसरी पारी में एक विकेट गंवाकर भारत ने 117 रन जोड़े लेकिन पुजारा ने एक छोर संभाले रखा। उन्होंने अंजिक्य रहाणे (नाबाद 39) के साथ मिलकर पारी को बखूबी आगे बढ़ाया। पुजारा ने अब तक 247 गेंदें खेलकर 12 चौके लगाये हैं जबकि रहाणे की 94 गेंद की पारी में एक चौका शामिल है। श्रीलंका की तरफ से तीनों विकेट नुवान प्रदीप (64 रन देकर तीन) ने लिये हैं।

भारत ने सुबह सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद (12) का विकेट जल्दी गंवा दिया था जिनके पास खुद को साबित करने का यह सुनहरा मौका था। श्रीलंका शुरूआती सफलता का फायदा नहीं उठा पाया तथा धवन और पुजारा ने मिलकर उसके आक्रमण को पस्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

धवन ने लंच के बाद मनमाफिक रन बटोरे तथा अपने करियर में दूसरी बार लंच और चाय के बीच 100 से अधिक रन बनाये। इससे पहले उन्होंने 2013 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में अपने पदार्पण टेस्ट में यह कारनामा किया था।

धवन लंच और चाय के बीच सर्वाधिक रन बनाने के मामले में विश्व में चौथे और भारतीयों में पहले नंबर पर पहुंच गये। बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने दिलरूवान परेरा पर स्वीप शाट से चौका लगाकर 110 गेंदों पर अपना पांचवां टेस्ट शतक पूरा किया और इसके बाद अधिक तेजी दिखायी।

ये हैं टीमें-

टीम इंडिया प्लेइंग-XI:

शिखर धवन, अभिनव मुकुंद, चेतेस्वर पुजारा, विराट कोहली(क), आजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान शाहा(विकी), हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी

श्रीलंका प्लेइंग-XI:

दिमुथ करूणारत्ने, उपुल थरंगा, दनुष्का गुणाथिलाका, कुसल मेंडिस, एंजिलो मेथ्युस, असेला गुनारत्ने(विकी), निरोशन दिकवेल्ला, दिलरुवन पेरेरा, रंगना हेराथ(क), सुदेश कुमारा, नुवन प्रदीप

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version