फिल्म का नामः मुबारकां
कास्टः अनिल कपूर, अर्जुन कपूर, एलिना डिक्रूज, अथिया शेट्टी
डायरेक्टरः अनीस बाजमी
रेटिंगः 2.5/5
फिल्म ‘मुबारकां’ रिलीज हो चुकी है। अर्जुन कपूर के डबल रोल वाली इस फिल्म में अनिल कपूर भी हैं। अनीस बाजमी के डायरेक्शन में बनी ‘वेलकम’ याद है आपको? अगर इस फिल्म को सबसे अंडररेटेड कॉमेडी फिल्म कहा जाए, तो कुछ गलत नहीं होगा। ‘मुकाबरां’ भी कॉमेडी फिल्म है। बाजमी ‘सिंह इज किंग’, ‘नो प्रॉब्लेम’, ‘थैंक यू’, ‘रेडी’ और ‘वेलकम बैक’ जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं।
फिल्म की कहानी…
‘मुबारकां’ दो जुड़वा भाइयों की कहानी है, चरन और करन का रोल अर्जुन कपूर ने ही निभाया है। दोनों बचपन में ही अलग हो जाते हैं। दोनों को अपने मां-बाप की मर्जी से अरेंज मैरिज करनी है लेकिन दोनों को स्वीटी (एलिना डिक्रूज) और नफीसा (नेहा शर्मा) से प्यार है। बात तब और बिगड़ जाती है, जब लंदन में चरन की सगाई बिंकल (अथिया शेट्टी) से हो जाती है। चरन एक शर्मीला लड़का है और मां-बाप के सामने अपनी बात नहीं रख पाता है। इस पूरे घालमेल में करतार सिंह (अनिल कपूर) लंदन पहुंचता है और मामला और बिगड़ जाता है।
‘मुबारकां’ टिपिकल बाजमी फिल्म है, इसमें लाउड बैकग्राउंड म्यूजिक है, हीरो की एंट्री स्लोमोशन में होती है और फिल्म में कुछ मस्त डांसिंग नंबर हैं। चरन के रोल में अर्जुन कपूर ‘वेलकम’ के अक्षय कुमार की याद दिलाते हैं। हालांकि अनिल कपूर एक्टिंग के मामले में अर्जुन कपूर पर भारी पड़े हैं। इस तरह की फिल्मों से आप कहानी की उम्मीद कम ही रखते हैं। फिल्म चंडीगढ़ से लंदन तक पहुंचती है और आप इस बीच ठहाके लगाते रहते हैं।
फिल्म में एक डायलॉग है ‘ये जरूर ड्रगी है? ये पंजाब से आया है।’ इस बीच कोई बोलता है ‘उड़ता पंजाब’ और लोग हंसते रहते हैं। फिल्म को आप कॉमेडी के लिए देखने जा सकते हैं लेकिन दिमाग की कुछ खास जरूरत नहीं पड़ेगी।
फिल्म में अनिल कपूर की एक्टिंग शानदार है और उनके सामने अर्जुन के दोनों किरदार फीके नजर आए हैं। फिल्म पूरी तरह से इन तीनों की ही है, बाकी सब साइड रोल में ही नजर आ रहे हैं। अगर वीकेंड में लाइट फिल्म देखने का मन हो तो आप ये फिल्म देख सकते हैं। इसे आप फैमिली, दोस्तों या अपने पार्टनर के साथ देखने जा सकते हैं। फिल्म की स्टोरी कुछ नई नहीं है, लेकिन हां प्रेजेंटेशन अच्छा है। ऐसे में इस फिल्म के लिए समय निकालकर जाना कोई खराब डील नहीं होगी। आपको बता दें कि फिल्म का पहला हाफ काफी टाइट है, लेकिन दूसरे हाफ में आप थोड़ा निराश हो सकते हैं।