एथेंस। ग्रीक के दो जंगलों में सोमवार शाम 5 बजे से लगी आग में 20 से ज्यादा लोगों की मौत होने का अनुमान है। करीब 54 लोग घायल हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्रीस में 10 साल बाद इतनी भयंकर आग लगी है, जिसने घरों और यातायात के साधनों को तबाह कर दिया। फिलहाल सरकारी प्रवक्ता ने इस मामले में मौत का सही आंकड़ा नहीं दिया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो उन्होंने सोमवार को सड़क पर चार शव देखे थे। उन्हें एक डेडबॉडी कार के अंदर मिली थी, जबकि दूसरी गाड़ी के नीचे थी। इसके अलावा दो डेडबॉडी बाइक के पास मिलीं।
चार पर्यटक भी लापता
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इस हादसे में काफी लोग लापता हैं। इनमें डेनमार्क के चार पर्यटक भी शामिल हैं। ग्रीक के प्रधानमंत्री अलेक्सी सीप्रास ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। फिलहाल 200 फायर टेंडर्स और 60 गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए किनेटा भेज दिए गये हैं। यह पश्चिमी एथेंस से 54 किलोमीटर दूर स्थित एक कस्बा है। यहां से होकर रोजाना हजारों लोग पेलोपॉन्स पेनिनसुला जाते हैं।
लोगों को घर छोड़ने की दी जा रही सलाह
बचाव कार्य में लगे अचिलियास जोऊवारस ने बताया कि यह काफी गंभीर स्थिति है। बचाव के लिए लोगों से अपने घर और सामान को छोड़ने की अपील की जा रही है। आग की वजह से किनेटा में धुआं काफी बढ़ चुका है, जो ज्यादा देर तक बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। इसके अलावा तेज हवा के कारण आग तेजी से भड़क रही है। फिलहाल एथेंस से कोरिंथ मोटरवे जाने वाले दो सड़क मार्गों को बंद कर दिया गया है। साथ ही, ट्रेनें भी रोक दी गयी हैं। इससे पहले 2007 के दौरान पेलोपॉन्स में आग लगी थी, जिसमें काफी लोगों ने जान गंवाई थी। वहीं, नवंबर 2017 में मंद्रा इलाके में बाढ़ से 20 लोगों की मौत हो गयी थी।