प्रिया प्रकाश आैर मिलिंद सोमण हिस्सा ले सकते हैं
मुंबई। टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस का 12वां सीजन सितंबर से शुरू हो सकता है। पिछले दो सीजन में सेलिब्रिटीज के साथ ही आम लोगों को भी मौका दिया गया था। लेकिन इस बार सिर्फ चर्चित और विवादित जोड़ियों को मौका मिलेगा। इनमें मां-बेटा, पिता-बेटी, भाई-बहन, लेस्बियन और गे कपल की जोड़ी देखने को मिलेगी। इस बार शो में पोर्नस्टार डैनी डी से लेकर ‘मिस इंडिया बिकनी’ निकिता गोखले तक एंट्री कर सकते हैं। अभी तक सेलिब्रिटीज की लिस्ट फाइनल नहीं हुई है।
मिलिंद सोमण और अंकिता कंवर
मॉडल मिलिंद सोमण और उनकी पत्नी अंकिता कंवर को भी पार्टिसिपेट करने के लिए अप्रोच किया गया है। कहा जा रहा है कि मिलिंद बड़ा अमाउंट मांग रहे हैं।
प्रिया प्रकाश वारियर और को-स्टार रोशन अब्दुल
एक गाने में आंखें मिचकाने की अपनी अदा वायरल होने के बाद सुर्खियों में आईं साउथ की बडिंग मॉडल-एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर को-स्टार रोशन अब्दुल के साथ शो में एंट्री कर सकती हैं। सूत्रों के मुताबिक, मेकर्स प्रिया और रोशन की कैमिस्ट्री को भुनाना चाहते हैं। दोनों ने शो में हिस्सा लेने की बात न तो कन्फर्म की, न इनकार किया।