नई दिल्ली। इंगलैंड की टीम भारत के खिलाफ 1 अगस्त से एजबेस्टन में शुरू होने वाले पहले टैस्ट में एक विशिष्ट उपलब्धि हासिल करेगी। वह 1000 टैस्ट मैच खेलने वाली दुनिया की पहली टीम बन जाएगी। इंगलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने 1877 में पहला टैस्ट मैच खेला था लेकिन सबसे पहले अपना 1000वां टैस्ट मैच खेलने का गौरव इंगलैंड की टीम को मिलेगा। इंगलैंड ने अब तक 999 टैस्ट मैच खेले हैं और भारत के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज का पहला मैच इस लिहाज से टैस्ट क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक बन जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 812 टैस्ट मैच खेले हैं और वह इंगलैंड के बाद दूसरे नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया ने हालांकि रिकार्ड 383 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि इंगलैंड 357 मैच जीतकर दूसरे स्थान पर है। इंगलैंड को 297 मैचों में हार का सामना करना पड़ा जबकि उसने 345 मैच ड्रा खेले।
सर्वाधिक टैस्ट मैच खेलने वाले देश
देश मैच
इंगलैंड 999
ऑस्ट्रेलिया 812
वैस्टइंडीज 535
भारत 522
द. अफ्रीका 427
न्यूजीलैंड 426
पाकिस्तान 415
श्रीलंका 274
बंगलादेश 108
जिम्बाब्वे 105
भारत के खिलाफ पहले टैस्ट में उतरते ही इंगलैंड बनाएगा बड़ा रिकॉर्ड
Previous Articleमराठा आंदोलनः मुंबई बंद के दौरान हिंसा, बसों पर पथराव
Next Article तीन और स्टेशनों पर रुकेगी धनबाद-गया इंटरसिटी