लखनऊ। भारत और पाकिस्तान के बीच हुए कारगिल युद्ध पर 26 जुलाई, 1999 को विराम लगा था। इस दिन को हर साल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। विजय दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित उनके मंत्रियों ने युद्ध में शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजली देते हुए उनका सम्मान किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कारगिल विजय दिवस पर मैं शहीदों को नमन करता हूं। इस कार्यक्रम में भाग लेने पर मुझे प्रसन्नता महसूस हो रही है। कारगिल दिवस भारत के सम्मान का दिवस है। अमर शहीदों को मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति जनता है कि कारगिल की स्थितियां भारत के प्रतिकूल थी, लेकिन साहस के साथ भारत माता के उन जवानों ने आज के दिन कारगिल युद्घ पर विजय प्राप्त की थी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version