बर्मिंगम : सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के मौजूदा टूर्नमेंट के रेकॉर्ड चौथे शतक और उम्दा गेंदबाजी से भारत ने मंगलवार बांग्लादेश को 28 रन से हराकर विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह पक्की की। रोहित ने 92 गेंद में 5 छक्के और 7 चौके की मदद से 104 रन की पारी खेलने के अलावा साथी सलामी बल्लेबाज राहुल (77) के साथ पहले विकेट के लिए 180 रन की साझेदारी की, जिससे भारत ने 9 विकेट पर 314 रन बनाए। ऋषभ पंत ने भी 48 रन की पारी खेली। रोहित का मौजूदा विश्व कप में यह चौथा शतक है और उन्होंने एक विश्व कप में सर्वाधिक चार शतक के श्री लंका के दिग्गज कुमार संगकारा के रेकॉर्ड की बराबरी भी की। भारतीय टीम लगातार तीसरी बार वर्ल्ड कप सेमीफाइल (2011, 2015 और 2019) में पहुंची है।

रोहित टॉप पर
रोहित साथ ही मौजूदा टूर्नमेंट में 544 रन के साथ सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में शीर्ष पर पहुंच गए। बांग्लादेश को डेथ ओवरों में मुस्तफिजुर रहमान (59 रन पर 5 विकेट) और शाकिब अल हसन (41 रन पर एक विकेट) ने मजबूत वापसी दिलाई, जिससे भारतीय टीम अंतिम 10 ओवर में 63 रन ही बना सकी। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम बुमराह (55 रन पर चार विकेट) और पंड्या (60 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 48 ओवर में 286 रन पर ढेर हो गई। युजवेंद्र चहल (50 रन पर एक विकेट) ने भी उम्दा गेंदबाजी की।

शाकिब की फिफ्टी
बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन ने सर्वाधिक 66 रन बनाए। मोहम्मद सैफुद्दीन (38 गेंद में नाबाद 51) और शब्बीर रहमान (36) ने सातवें विकेट के लिए 66 रन जोड़कर बांग्लादेश की उम्मीद बंधाई थी, लेकिन इस जोड़ी के टूटने के बाद भारत जीत दर्ज करने में सफल रहा। इस जीत से भारत के 8 मैचों में छह जीत से 13 अंक हो गए हैं और वह दूसरे स्थान पर बरकरार है। बांग्लादेश इस हार के बाद 8 मैचों में सात अंक के साथ सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गया।

बांग्लादेश की धीमी शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करने उतरे बांग्लादेश की शुरुआत धीमी रही। तमीम इकबाल (22) ने बुमराह पर दो चौके जड़कर शुरुआत की और फिर भुवनेश्वर कुमार पर भी चौका जड़ा। वह हालांकि मोहम्मद शमी की गेंद को विकेटों पर खेलकर पविलियन लौट गए। बांग्लादेश के रनों का अर्धशतक 12वें ओवर में पूरा हुआ। सलामी बल्लेबाज सौम्य सरकार (33) ने धीमी शुरुआत के बाद शमी पर दो चौके जड़े लेकिन पंड्या ने आते ही उन्हें एक्ट्रा कवर पर कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच करा दिया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version