कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन के शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक जोरदार बढ़त के साथ खुले।
सुबह 10:30 बजे बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 462.77 अंक यानी 1.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 37,881.76 पर कारोबार कर रहा था।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 136.35 अंक यानी 1.24 प्रतिशत बढ़कर 11,158.55 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक करीब तीन प्रतिशत की बढ़त आईसीआईसीआई बैंक में हुई। इसके अलावा मारुति, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड और एचडीएफसी बैंक तेजी वाले प्रमुख शेयरों में शामिल रहे। दूसरी ओर बजाज फिनसर्व और आईटीसी में गिरावट देखने को मिली।
कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 398.85 अंक या 1.08 प्रतिशत की तेजी के साथ 37,418.99 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 120.50 अंक या 1.11 प्रतिशत बढ़कर 11,022.20 पर बंद हुआ।