भोपाल। मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का मंगलवार तडक़े सुबह 5:30 बजे निधन हो गया। लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। वे 85 वर्षीय थे और पिछले कई दिनों से उनका स्वास्थ्य काफी खराब चल रहा था। लालजी टंडन के निधन की जानकारी उनके बेटे आशुतोष टंडन ने ट्वीट कर दी। वे आपातकाल में 18 माह मीसा में बन्द रहे, लोकतंत्र सेनानी थे। मध्यप्रदेश सरकार ने राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है ।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर गहरा दुख जताया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज 11 बजे पूरे मंत्रिमंडल के साथ कैबिनेट बैठक में मध्य प्रदेश के राज्यपाल स्वर्गीय लालजी टंडन जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री आज लखनऊ में स्व लाल जी टंडन को श्रद्धांजलि अर्पित करने जाएंगे। सीएम शिवराज ने लालजी टंडन को श्रद्धांजलि देते हुए अपने संदेश में कहा ‘मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्रद्धेय श्री लालजी टंडन के चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूँ।
एक अन्य ट्वीट कर सीएम शिवराज ने कहा ‘मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वे दिवंगत आत्मा को शांति दें और शोकाकुल परिजनों को इस वज्रपात को सहने की शक्ति प्रदान करें। श्रद्धेय टंडन जी कुशल संगठक, राष्ट्रवादी विचारक और सफल प्रशासक थे। स्व. अटल जी के निकट सहयोगी रहते हुए उन्होंने लखनऊ और उत्तरप्रदेश के विकास में अतुलनीय योगदान दिया। उनके द्वारा किये गए विकासकार्यों को वर्षों तक याद किया जाएगा।