पलामू: विश्रामपुर के उंटारी रोड थाना क्षेत्र के करकटा गांव में बुधवार की देर रात अपराधियों ने एक युवक की धारदार हथियार से वारकर हत्या कर दी। युवक का शव उसके घर के पास ही एक गड्‌ढ़े से बरामद किया गया। घटना की सूचना के बाद पुलिस गुरुवार की सुबह मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है।

युवक की पहचान बबलू कुमार रवि (22) के रूप में की गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि बबलू रात में सात बजे यह कह घर से निकला कि वो किसी से मिलकर आ रहा है। पर देर रात के बाद भी वो घर नहीं पहुंचा। इसके बाद परिजन उसकी तलाश में जुट गए।

काफी ढूंढ़ने के बाद भी बबलू का कुछ पता नहीं चला। परिजन जब वापस घर आने लगे तो उन्हें गड्‌ढ़े से बबलू की लाश मिली। युवक के सिर पर किसी धारदार हथियार से वार किया गया है। वहीं, आशंका जाहिर की जा रही है कि युवक की हत्या कहीं और की गई और शव को घर के पास फेंक दिया गया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version