आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। राज्य के डीजीपी एमवी राव ने महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर कड़ा रूख अपनाया है। उन्होंने कहा कि झारखंड पुलिस महिलाओं की प्रतिष्ठा, उनके सम्मान को कायम रखने के लिए प्रतिबद्ध है। महिलाओं के खिलाफ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार या आपराधिक कृत्य बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। महिलाओं को प्रताड़ित करने वाला कोई भी हो, चाहे वह पुलिस अफसर ही क्यों न हो, उसे कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। बताते चलें कि बरहेट थाना प्रभारी हरीश पाठक का थाना परिसर पहुंची एक लड़की को पीटते और गाली देते हुए वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद थानेदार को सस्पेंड कर दिया गया। साथ ही पूरे मामले की छानबीन की जिम्मेदारी डीएसपी को दी गयी है। डीजीपी एमवी राव ने मामले में संज्ञान लेते हुए 2 दिनों के अंदर जांच पूरी करने का आदेश बरहरवा डीएसपी को दिया है।
पीड़ित महिला थानेदार के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करा सकती है
बरहेट की घटना की सूचना मिलते ही तत्काल संबंधित पुलिस पदाधिकारी हरीश पाठक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गयी। डीजीपी एमवी राव ने कहा कि अगर पीड़ित महिला उसके खिलाफ कोई लिखित शिकायत दर्ज कराना चाहती है, तो उसे दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है। यदि महिला शिकायत नहीं भी करती है और जांच प्रतिवेदन के अनुसार कांड बनता है, तो कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाये।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version