रांची। रिम्स जीएनएम स्कूल आॅफ नर्सिंग की छात्राओं ने आवाज उठायी, तो उन्हें बैक करने की धमकी मिलने लगी। बुधवार को 2017-20 की छात्राएं छुट्टी मांगने और हॉस्टल मेस की शिकायत लेकर रिम्स की डायरेक्टर के पास गयीं एवं ज्ञापन दिया। इसके बाद से वहां की प्रिंसिपल थायमम्मा पीटी एवं उनके सहयोगी फैकल्टी ने सारे छात्राओं को डराना धमकाना शुरू कर दिया। उन्हें मेंटली टार्चर किया जाने लगा। इसकी जानकारी मिलने पर एनएययूआइ ने हस्तक्षेप किया और मामले की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को दी।
प्रदेश उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने कहा कि पूरे कोरोना पीरियड में सभी हॉस्टल-कॉलेज बंद करने का आदेश था, तो बीएसइ थर्ड इयर की छात्राओं को क्यों रोका गया। उन्हें जबरदस्ती हॉस्पिटल में काम करने को बोला जा रहा है, जबकि पोस्ट और बेसिक नर्सिंग सबको छुट्टी दे दी गयी है। छात्राओं ने बिना सुरक्षा किट के ड्यूटी पर जाने से मना कर दिया, तो सभी को हॉस्टल में ही कैद कर दिया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मिल कर मामले की जांच करने की मांग की। साथ ही तत्काल सभी को 15 दिन की छुट्टी दिये जाने एवं प्रिंसिपल पर कार्रवाई की मांग की।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version