सावन मास की शिवरात्रि को पहली बार शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ नहीं है। कोरोना आपदा के कारण सोमवार को शिव मंदिरों के बाहर लोगों को मंदिर में घुसने से रोकने के लिए पुलिस फोर्स तैनाती रही। भगवान आशुतोष का जलाभिषेक नहीं कर पाने से श्रद्धालुओं को भारी निराशा हुई।
कोरोना आपदा के कारण पुलिस प्रशासन ने सावन मास में सभी शिव मंदिरों को बंद रखने के निर्देश दिए। इसी कारण कांवड़ यात्रा पर भी इस वर्ष प्रतिबंध लगाया गया। सोमवार को सावन मास की शिवरात्रि पर भी मेरठ के प्रमुख शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं को आने से रोकने के लिए पुलिस बल तैनात रहा। मेरठ कैंट स्थित प्रसिद्ध बाबा औघड़नाथ मंदिर के बाहर पुलिस फोर्स रविवार की रात से ही तैनात कर दी गई। बाहर से ही श्रद्धालुओं को जलाभिषेक कराने के लिए लगाए गए पाइप को भी पुलिस ने हटवा दिया।
मंदिर के पुजारी श्रीधर त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस की सख्ती की वजह से श्रद्धालुओं के लिए मंदिर बंद कर दिया गया है। इसी तरह से सदर बाजार स्थित बिल्वेश्वर महादेव मंदिर के कपाट भी श्रद्धालुओं के लिए बंद रखे गए। मोहनपुरी स्थित दयालेश्वर शिव मंदिर, केसरगंज स्थित झाड़खंड़ी महादेव मंदिर, थापर नगर स्थित पिपलेश्वर महादेव मंदिर आदि शिवालयों में श्रद्धालुओं को नहीं घुसने दिया गया।