गोड्डा। गोड्डा जिले के महागामा थाना क्षेत्र के मोहनपुर चौक के निकट पुलिस ने मंगलवार की सुबह विस्फोटकों से लदा एक ट्रक जब्त किया। इसमें करीब सात टन विस्फोटक थे। ट्रक को कवर करते हुए एक स्कॉर्पियो चल रही थी, जो भाग गयी। पुलिस चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उसने पुलिस को किसी तरह का कागजात नहीं दिखाया है। एसपी वाइएस रमेश ने अंदेशा जताया कि अवैध पत्थर खदानों में उपयोग के लिए विस्फोटक की खेप पहुंचायी जा रही थी।
महागामा पुलिस को वाहन जांच के दौरान उक्त बड़ी सफलता हाथ लगी है। वाहन जांच के दौरान पुलिस ने गोड्डा की ओर से तेजी से आ रही सफेद रंग की स्कार्पियो एवं उसके पीछे से एक ट्रक को देखा, तो उसे रोकने का इशारा किया गया, लेकिन उक्त वाहन तेजी से मोहनपुर से मेन रोड की ओर निकल गया। इस पर पुलिस को संदेह हुआ कि दाल में कुछ काला है। पुलिस ने तब वहां से स्कॉर्पियो और ट्रक दोनों वाहनों का पीछा किया। इस दौरान ग्राम बलिया के पास ट्रक को रोक लिया गया। वहीं स्कॉर्पियो गाड़ी ललमटिया की ओर तेजी से निकल गयी। उक्त ट्रक को जैसे ही रोका गया, उससे एक व्यक्ति उतरकर भागने लगा, जिसे पकड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस को चकमा देकर वह भाग गया। उसी वाहन से एक व्यक्ति को पकड़ा गया, जो खुद को खलासी बता रहा है। उसका नाम सरफू खान, पिता स्व साहिद खान है और वह धनबाद के कतरास का रहनेवाला है। ट्रक की तलाशी लेने पर विस्फोटक बरामद हुआ। इसका वजन करीब सात टन है। मामले में विस्फोटक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक वाइएस रमेश ने कहा कि यह विस्फोटक विशेषकर खदानों में इस्तेमाल किये जाते हैं। मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की गयी है। टीम इसके मालिक का पता करेगी। मौके पर पुलिस निरीक्षक पंकज कुमार झा, महागामा थाना प्रभारी फागू होरो, राजू लाल स्वांसी, हवलदार किंकर वैद्य, सुधीर सोरेन आदि छापेमारी दल में शामिल थे।
Previous Articleयुवा मोर्चा भाजपा की रीढ़ : दीपक प्रकाश
Next Article झारखंड में कोरोना बेकाबू, चार और मौैत
Related Posts
Add A Comment