रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के कारण ही आवागमन पर रोक लगायी गयी है। इसे दोबारा कब शुरू किया जायेगा, इस पर जल्द ही कैबिनेट में फैसला लिया जायेगा। सोमवार को झारखंड मंत्रालय में मीडिया से बातचीत में मुख्यमंंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना जांच की संख्या बढ़ायी है। इसलिए संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।
उन्होंने कहा कि आवागमन शुरू होने के बाद से संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है। इसलिए सरकार ने आवागमन पर रोक लगायी है। बता दें कि सरकार ने बाहर से आनेवालों के लिए सरकार की वेबसाइट पर ब्योरा दर्ज कराने और 14 दिन के होम क्वारेंटाइन में रहने का नियम लागू किया है।
मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार द्वारा स्कूल खोलने पर राज्य सरकार से सुझाव मांगे जाने के सवाल पर कहा सुझाव मांगा गया है, तो दिया जायेगा। इस बारे में सभी पक्षों के विचार जाने जायेंगे। बालू उठाव की नयी नियमावली के सवाल पर सीएम ने कहा कि बालू पर राज्य सरकार ने निर्णय लिया है। पुरानी नियमावली से बड़े बिल्डरों और कॉरपोरेट जगत को दिक्कतें आ रही थीं। इसके चलते नयी नियमावली बनायी गयी है।
कैबिनेट की बैठक कल
हेमंत सोरेन कैबिनेट की बैठक बुधवार को प्रोजेक्ट भवन स्थित झारखंड मंत्रालय में होगी। कैबिनेट कक्ष में शाम चार बजे से होनेवाली इस बैठक में धोती-साड़ी योजना समेत कई अन्य फैसलों पर मुहर लगाये जाने की संभावना है। कैबिनेट बैठक की जानकारी मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) द्वारा दी गयी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version