रांची। रांची के ओरमांझी थाना पुलिस ने गुरुवार को एक कार से 95 किलो गांजा बरामद किया है। बरामद गाजा का बाजार मूल्य लगभग 15 लाख रुपये बताया जा रहा है।

ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने गुरुवार देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि रांची की ओर से एक कार में भारी मात्रा में गांजा अन्य राज्यों के लिए भेजा जा रहा है। सूचना पर एक टीम गठित कर सघन जांच अभियान शुरू किया गया। जांच के क्रम में एक कार को संदेह के आधार पर रोकने का इशारा किया, लेकिन गाड़ी चालक पुलिस घेराबंदी को ध्वस्त करते हुए भागने लगा। इसके बाद टीम ने उक्त कार का पीछा किया। इस बीच कार पर सवार दो लोग कार को छोड़ जंगल की ओर भाग गए। पुलिस ने कार से 95 किलो गांजा तथा अलग-अलग राज्यों के नंबर प्लेट बरामद किए हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version