रांची : अमन साहू गिरोह का शाहरुख अंसारी गिरफ्तार हुआ है. रांची और लातेहार पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए सोमवार की देर रात कांके थाना क्षेत्र स्थित बोडिया गांव से जमानत पर छूटे राजा अंसारी के घर से गिरफ्तार किया है. शाहरुख अंसारी चतरा, हजारीबाग, रामगढ़, पलामू, लातेहार और रांची जिले में कारोबारियों से लेवी के लिए गोलीबारी कर दहशत फैलाने का काम करता था. इसी दौरान पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शाहरुख अंसारी गिरफ्तार कर लिया है पुलिस उसे पूछताछ कर रही है.लेवी के लिए रांची में कुछ लोगों की हत्या करने में जुटा अमन साव गिरोह का एक अपराधी सोमवार को गिरफ्तार हुआ था.रांची एसएसपी और लातेहार एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर रांची पुलिस और लातेहार पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर अमन साहू गिरोह के अपराधी कुंदन कुमार को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने उनके पास से छह देसी पिस्टल, 127 राउंड गोली, समेत कई अन्य सामान बरामद किये थे. गौरतलब है कि रांची और लातेहार पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से रांची के नामकुम थाना क्षेत्र स्थित महुआटोली में छापेमारी किया गया था. जहां निखिल कुमार के घर में किराए में रह रहा शाहरुख अंसारी और उसका सहयोगी आकाश राय को कुसई कॉलोनी सत्यभामा अपार्टमेंट के पीछे के दरवाजे से दीवार फांदकर भागने में सफल हो गया था.हाल के महीनों में अमन साहू गिरोह के शाहरुख अंसारी की ओर से कोयला कारोबारियों से लगातार रंगदारी की मांग की जा रही थी. इसी दौरान जून महीने में टंडवा थाना क्षेत्र स्थित बसरिया मोड़ के पास आरकेटीसी कंपनी के दो स्टॉप को शाहरुख अंसारी और अन्य अपराधियों के द्वारा गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था. इसी गिरोह की ओर से बिंगलात पेट्रोल पंप के पास महालक्ष्मी कंपनी के स्टॉप के चलती गाड़ी पर दहशत फैलाने के लिए गोली चला कर जानलेवा हमला किया गया था.
शाहरुख अंसारी के गिरफ्तारी के बाद अमन साहू गिरोह के मयंक सिंह के द्वारा मीडिया में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी किया गया है. जारी किए गए प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि मैं अमन साहू गैंग से मयंक सिंह बोल रहा हूं. कल 19 जुलाई को रात्री 11 बजे हमारे गैंग के शूटर शाहरुख अंसारी को रांची /लातेहार /चतरा पुलिस की संयुक्त टीम ने रांची जिले के कांके स्थित बोडया गांव से गिरफ्तारी की है. शाहरुख की गिरफ्तारी गैंग के ही एक पूर्व सदस्य और हाल में ही ज़मानत पर छूटे राजा अंसारी के घर से हुई है. पुलिस 24 घंटे में उन्हें सकुशल न्यायलय में पेश करते हुए जेल भेजे और उनके साथ किसी तरह की अनहोनी होती है तो रांची /रामगढ /लातेहार /चतरा / हजारीबाग के समस्त कोयलांचल में कोल माइनिंग और ट्रांसपोटिंग बंद करायी जायेगी और इस दौरान होने वाली घटनाओं की जिम्मेवार पुलिस होगी.