आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए आजसू पार्टी गुरुवार को राज्य के सभी 260 प्रखंडों में प्रखंड सम्मेलन करेगी। सम्मेलन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हंै। सम्मेलन में आजसू पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष, प्रखंड प्रभारी तथा प्रखंड कमेटी के सदस्य हिस्सा लेंगे। इसमें सभी नवनियुक्त प्रखंड प्रभारियों को उनकी जिम्मेदारियों से परिचित कराया जायेगा तथा आजसू पार्टी के भावी कार्यक्रमों पर मंथन किया जायेगा। साथ ही पूरे राज्य में संगठन के विस्तार तथा कमेटी और अनुषंगी इकाई के गठन तथा पुनर्गठन को लेकर चर्चा की जायेगी।
आठ अगस्त से सामाजिक न्याय मार्च
गठबंधन सरकार की वादाखिलाफी को जनता के बीच लाने को लेकर आजसू पार्टी आठ अगस्त यानी अमर शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस पर राज्य के सभी प्रखंडों में सामाजिक न्याय मार्च की शुरूआत करेगी। वहीं नौ अगस्त को आदिवासी दिवस पर आजसू पार्टी आदिवासी समाज की मूल समस्याओं और उनके निदान को लेकर मंथन करेगी। इसके बाद पार्टी 15 सितंबर तक सभी जिलों में जिला सम्मेलन करेगी। इसे लेकर तैयारियां तेज कर दी गयी हैं।