देवघर। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना के तहत् निबंधित किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से आच्छादित करने को लेकर चल रहे कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन वीडिया काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने जिले के छोटे और सीमान्त कृषकों के हित में केन्द्र सम्पोषित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किये गये कार्यों व पूर्व की बैठक में लिए गये निर्णयों की विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने संबंधित प्रखण्ड विकास विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी को धीमी गति से चल रहे कार्यों को लेकर सख्त निदेशित करते हुए कहा कि आपसी समन्वय व टीम भावना के साथ कार्य करें, ताकि शेष बचे कृषकों को केसीसी से आच्छादित किया जा सके।
प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि को लेकर डीसी ने की बैठक
Previous Articleमहाराष्ट्र: अनिल देशमुख की 4.20 करोड़ की संपत्ति ईडी ने जब्त की
Related Posts
Add A Comment