देश का पहला राज्य जहां 50 प्रतिशत सदर अस्पतालों में लगायी गयी हैं सर्वाइकल प्री कैंसर जांच मशीन
रांची। वीमेन डॉक्टर्स विंग इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से आरसीएच हॉल नामकुम में राज्य के 11 सदर अस्पतालों में स्थापित सर्वाइकल प्री कैंसर की जांच और इलाज के लिए स्थापित मशीनों को फिर से उपयोग में लाने की कवायद तेज हो गयी है। इसी उद्देश्य से शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग की गयी।
गायनी-आंकोलॉजी डिपार्टमेंट मैक्स हॉस्पिटल दिल्ली की डायरेक्टर डॉ कनिका गुप्ता ने कहा कि झारखंड के कई सर्वाइकल कैंसर प्रशिक्षण शिविरों में उन्होंने अपना योगदान दिया है। सदर अस्पतालों में प्रत्येक माह सर्वाइकल प्री कैंसर के क्रायो उपचार का टारगेट फिक्स करने में अपने सुझाव दिये। चेयरपर्सन डॉ भारती कश्यप ने कहा कि वीमेन डॉक्टर्स विंग वर्ष 2015 से ही विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर सजग है। डॉ भारती कश्यप ने बताया कि उन्होंने स्वयं अपनी वित्तीय क्षमता से सदर अस्पताल रांची में डिजिटल विडियो कोल्स्पोस्कोप और क्रायो मशीन दान की है। झारखंड देश का पहला राज्य है, जहां सर्वाइकल प्री कैंसर की जांच के लिए 50 प्रतिशत सरकारी सदर अस्पतालों में डिजिटल वीडियो कोल्पोस्कोप और क्रायो मशीन लगायी गयी है। यह मशीनें डॉ भारती कश्यप के नेतृत्व में वीमेन डॉक्टर्स विंग आइएमए के प्रयासों के फलस्वरूप लगायी गयी हैं।