10वीं के आंकड़े

  • 13641 विद्यार्थी पूरे राज्य से परीक्षा में शामिल हुए
  • 7335 छात्र
  • 6306 छात्राएं
  • 99.99 प्रतिशत रहा रिजल्ट
  • 100 प्रतिशत छात्र सफल रहे
  • 99.98 प्रतिशत छात्राएं सफल हुईं

12वीं के आंकड़े

  • 4823 विद्यार्थी राज्यभर से परीक्षा में शामिल हुए
  • 302 छात्र
  • 2521 छात्राएं
  • 99.90 प्रतिशत रहा रिजल्ट

रांची। आइसीएसइ दसवीं और 12वीं में झारखंड का परचत एक बार फिर लहरा है। झारखंडी छात्रों ने इस परीक्षा में बेहतर किया है। 10वीं की परीक्षा में झारखंड के 99.9 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए। वहीं, 12वीं में 99.90 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल हुए। 10वीं में छात्रों ने बाजी मारी, जबकि 12वीं में छात्राओं ने परचम लहरा। 10वीं में राज्य के 112 स्कूलों के 13641 विद्यार्थियों में छात्रों का शत प्रतिशत रिजल्ट रहा, जबकि 99.98 प्रतिशत छात्राएं सफल हुईं। एक छात्रा को असफल घोषित किया गया। 12वीं में राज्यभर के 50 स्कूलों से 4823 कुल विद्यार्थियों में 99.83 प्रतिशत छात्र हुए सफल हुए। छात्रों की तुलना में छात्राओं की सफलता का प्रतिशत ज्यादा रहा। 99.96 प्रतिशत छात्राएं सफल रहीं। इसमें पूरे झारखंड में चार छात्र एवं एक छात्रा असफल हुई है।

पुनर्मूल्यांकन भी नहीं किया जायेगा
इस बार रांची के लगभग 7500 बच्चों का रिजल्ट जारी हुआ है। राजधानी में करीब 18 स्कूल है। इस बार खास यह है कि बच्चों के परिणाम की मेरिट लिस्ट तैयार नहीं की जायेगी। बोर्ड ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि चूंकि कोरोना के कारण परीक्षा नहीं ली गयी है, इसलिए किसी प्रकार की मेरिट लिस्ट नहीं बनायी जायेगी। बोर्ड के द्वारा जारी परिणाम का पुनर्मूल्यांकन भी नहीं किया जायेगा। पिछले वर्ष कोरोना महामारी के बीच दसवीं में कुल 99.3 प्रतिशत और बारहवीं में कुल 96.8 प्रतिशत छात्रों ने सफलता प्राप्त की थी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version