निशानेबाज मनु और यशस्विनी नहीं बना सकीं फाइनल में जगह
टोक्यो ओलंपिक में भारत के सबसे बड़े पदक दावेदार माने जा रहे निशानेबाजों ने अभी तक के प्रदर्शन से निराश किया है। वहीं महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में मनु भाकर और यशस्विनी सिंह देसवाल जगह बनाने से चूक गईं हैं। दूसरी तरफ यशस्विनी की शुरूआत खराब रही, इसके बाद वह दूसरी सीरीज में 98 स्कोर के साथ लौटीं थी, जिसमें 5 बार उन्होंने 10 स्कोर किया। हालांकि, उनका स्कोर 94,98,94,97,96,95 की सीरीज के बाद 574 रहा।
- पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में दीपक और दिव्यांश का निराशाजनक प्रदर्शन
टेनिस में भी भारत के हाथ लगी निराशा, सानिया और अंकिता की जोड़ी पहले दौर में हुई बाहर
टोक्यो ओलंपिक में आज भारतीय एथलीटों का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है. सानिया मिर्जा और अंकिता रैना की जोड़ी टेनिस में महिला डबल्स मुकाबलों के पहले दौर में ही हारकर बाहर हो गई है. सानिया और अंकिता ने यूक्रेन की नादिया और ल्यूडमयला किचेनोक की जोड़ी के खिलाफ हुए इस मुकाबले में शानदार शुरूआत की. दोनों ने पहला सेट 6-0 से जीत यूक्रेन की जुड़वा बहनों की जोड़ी पर दबाव बना दिया. हालांकि यूक्रेन की टीम ने शानदार वापसी करते हुए दूसरा सेट अपने नाम कर लिया. इसके बाद हुए सुपर टाईब्रेक को यूक्रेन की टीम ने अपने नाम कर वुमेन डबल्स में मेडल जीतने की भारत की संभावना को भी खत्म कर दिया.