कोलकाता। झारखंड के तीन विधायकों इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन कोनगाड़ी को कोलकाता की हावड़ा ग्रामीण पुलिस ने हिरासत में लिया है। ये तीनों विधायक जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी की गाड़ी में सवार थे और वे हावड़ा से झारखंड आ रहे थे। इरफान अंसारी की गाड़ी से लाखों रुपये भी बरामद किये गये हैं। सभी पांच-पांच सौ रुपये के नोट हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शाम के पांच बजे हावड़ा ग्रामीण क्षेत्र के पांचला के रानीहाटी मोड़ के पास इरफान अंसारी की गाड़ी को पुलिस ने रोका। ये लोग वहां से पूर्व मिदनापुर की तरफ जा रहे थे। पुलिस को किसी ने सूचना दी थी कि इनकी गाड़ी में काफी मात्रा में कैश रखा हुआ है। सूचना पाकर पुलिस टीम ने उन्हें रोका और फिर हावड़ा थाने ले आयी। तीनों को हिरासत में लिया गया है। इन तीनों से रुपयों की बाबत पूछताछ की जहा रही है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गाड़ी में रखे पैसे किसके हैं। पुलिस ड्राइवर और बाडीगार्ड से भी पूछताछ कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नोट को गिनने के लिए मशीन मंगायी गयी है। वहीं सूत्रों की आशंका है कि ये पैसे पार्थ चटर्जी केस से भी जुड़े हो सकते हैं। कहा जा रहा है कि इडी से बचने के लिए इन पैसों को खपाने की गरज से इनकी गाड़ी में रखा गया था और ये लोग इसे लेकर झारखंड आ रहे थे। वहीं कुछ लोगों का यह कहना है कि झारखंड से ही ब्लैक मनी लेकर ये लोग बंगाल में खपाने गये थे। इसमें तरह-तरह की चर्चाएं गरम हैं।
बता दें कि इरफान अंसारी शुक्रवार को रांची में ही थे और पार्टी कार्यालय से वे बाहर के लिए निकले थे। सूत्रों का कहना है कि इन पैसों की बाबत अब इडी और आयकर विभाग की भी इंट्री हो सकती है। अभी तक की पूछताछ में किसी विधायक ने यह नहीं बताया है कि पैसे किसके हैं और कहां ले जाया जा रहा था। तीनों विधायकों ने अपनी जुबान पर ताला लगा लिया है। वहीं बार्डी गार्ड और ड्राइवर भी कुछ नहीं बता पा रहे हैं। ड्राइवर का कहना है कि उसे नहीं पता है कि पैसे कहां से आये और कहां जा रहे हैं। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि ये पैसे गुवाहाटी से आये थे। कोई लाखों की बात कर रहा है, तो कोई करोड़ों बता रहा है। पैसा कुल कितना है, यह गिनती के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा। यह भी पूछताछ के बाद ही स्पष्ट होगा कि यह किसका पैसा है, किसने दिया और किस काम के लिए दिया। सूत्रों का दावा है कि कुल चार विधायक गये थे। एक विधायक पांच मिनट पहले वहां से निकल गये थे। वे पुलिस गिरफ्त में नहीं आये। उनकी गाड़ी में भी कैश होने की बात कही जा रही है।
पुलिस अधीक्षक ने संभाला मोर्चा:
तीनों विदायक जिस गाड़ी में सवार ते, उस पर विधायक इरफान अंसारी का बोर्ड लगा हुआ था। इतनी बड़ी तदाद में नगदी और विधायकों के होने के कारण पुलिस सकते में आ गयी। तत्काल इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक स्वाति भगालिया को दी गयी। वह मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रानीहाटी मोड़ पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया था। इसी दौरान झारखंड के जामताड़ा से आ रही एक गाड़ी को रोका गया। गाड़ी पर चालक सहित पांच लोग सवार थे। इसमें सवार लोगों में तीन झारखंड के विधायक थे। स्वाति ने बताया कि गाड़ी के अंदर बेहिसाबी नकदी मिली है। उन्होंने कहा कि नकदी कितना है, यह बता पाना फिलहाल संभव नहीं है। बैंक अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है। काउंटिंग मशीन से नकदी की गिनती की जायेगी। उन्होंने कहा कि विधायकों से पूछताछ की जा रही है।