रांची। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने बुधवार को कहा कि राज्य में सूखे की स्थिति है लेकिन राज्य सरकार को किसानों की कोई चिंता नहीं है। उन्होंने राज्य सरकार से अविलंब सूखे की भयावहता को देखते हुए आवश्यक कदम उठाने तथा राज्य को सूखाग्रस्त घोषित कर राहत कार्य चलाने की मांग की।
दीपक ने कहा कि राज्य में अबतक 50 प्रतिशत से भी कम बारिश हुई है। धान के बिचड़े खेतों में सूख चुके हैं। 24 में से 21 जिलों में रोपनी प्रभावित हुई है। राज्य में अबतक मात्र 14.11 प्रतिशत ही धान की रोपाई हुई है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में लोगों को सिर्फ अनाज ही नहीं, बल्कि मवेशियों के लिए भी चारा और पीने के पानी की भी समस्या होगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को न किसान की चिंता है न गरीबों की।