-पूछा आदिवासी समाज के अस्तित्व को बचाने के लिए एनआरसी का समर्थन करेंगे?
रांची। मणिपुर में आदिवासी महिलाओं के साथ हुए अत्याचार, वहां की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखी है। इसपर पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने तंज कसा है। श्री मरांडी ने सोशल मीडिया ट्विटर पर ट्वीट कर कई सवाल किये है। लिखा है कि बहुत सुंदर मुख्यमंत्री जी। थोड़ा और साहस दिखाइए। अब अपने पापों की पोटली भी खोलिए। आपकी निगरानी में झारखंड में जो महालूट हुई उसकी जांच सीबीआई से कराने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखेंगे? संथाल परगना में घुसपैठियों ने कब्जा कर लिया है, इस संबंध में जांच के लिए केंद्र सरकार को कहेंगे? झारखंड कट्टरपंथी तत्वों का सबसे सुरक्षित जगह बन गया है, केंद्रीय जांच एजेंसियों को पत्र लिखकर पड़ताल करने को कहेंगे? आदिवासी समाज के अस्तित्व को बचाने के लिए एनआरसी का समर्थन करेंगे? बंगाल में भी एक महिला के साथ दरिंदगी हुई है उसपर कंठ खोलेंगे? आज ही आपकी पार्टी की महिला ने आपके दल के लोगों को राक्षसी प्रवृत्ति वाला कहा है, शायद यह शाश्वत सत्य भी है। अब आपका नाटक झारखंड में नहीं चलेगा। ह्लमीठा मीठा गप गप, कड़वा कड़वा थू थू नहीं चलेगा।