उदयपुर। उदयपुर के अंबामाता थाना क्षेत्र के गांधी नगर और उससे सटी फारूक-ए-आजम कॉलोनी में बुधवार शाम को दो समुदायों के बीच में झगड़ा हो गया। झगड़े में दो लोगों के घायल होने की भी सूचना है और कई वाहनों में तोड़फोड़ की गई है।
पुलिस आरंभिक तौर पर इसे आपसी रंजिश का मामला बता रही है, लेकिन वहां के रहने वाले कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं। वहां रहने वालों का आरोप है कि पिछले दिनों से कुछ बदमाश युवा गाड़ियों पर चलते हुए लोगों को थप्पड़ मार कर भाग रहे थे। घरों के बाहर खड़े वाहनों को भी नुकसान पहुंचा रहे थे। इसकी शिकायत भी वाल्मीकि समाज ने पुलिस को की थी, लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें दुपहिया सवार युवक पैदल चल रहे युवक को थप्पड़ मारकर भाग रहे हैं।
बुधवार को 20 से 24 बदमाश युवकों ने सड़कों पर खड़े दुपहिया और चार पहिया वाहनों को नुकसान पहुंचाया। इसके बाद क्षेत्र में रहने वाले वाल्मीकि समाज का गुस्सा फूट पड़ा। समाज आक्रोशित होकर सड़कों पर आ गया। महिलाएं भी बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर आईं। पत्थरबाजी, लठबाजी और तलवार बाजी की जानकारी आई है। पुलिस ने अधिकृत तौर पर कोई जानकारी दी है। मामला अलग-अलग समुदायों का होने के कारण माहौल गरमाने से वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
इधर, फारूक ए आजम कॉलोनी में रहने वालों का कहना है कि 2 दिन पहले जिस युवक को थप्पड़ मारी गई थी, शायद उसी घटना को लेकर यह बदले की कार्रवाई की गई है और उधर से आए युवकों ने उनकी कॉलोनी में गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ की।
जिस युवक को थप्पड़ मारी गई थी, उस युवक ने मीडिया के सामने यह बताया कि उसे भी नहीं पता कि उसे थप्पड़ क्यों मारी थी।
पुलिस सूत्रों से पता चला है कि इस मामले में वाल्मीकि समाज से शिकायत मिलने के बाद महज एक पुलिसकर्मी को भेज कर समझाइश का प्रयास किया गया था। फिलहाल पुलिसबल क्षेत्र में तैनात है और क्षेत्रवासियों को घरों में रहने की हिदायत दी जा रही है।