– प्रदेश कांग्रेस की विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस की विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक रविवार को राजीव भवन में संपन्न हुई। दीपक बैज के प्रदेश कांग्रेस कार्यभार संभालने के बाद यह बैठक बुलाई गई थी। बैठक में केंद्र सरकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने रखा, जिसे मुख्यमंत्री भूपेश और प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने समर्थन दिया तथा उपस्थित पदाधिकारियों ने दोनों हाथ उठा कर निंदा प्रस्ताव का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया।

बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व अध्यक्ष एवं मंत्री मोहन मरकाम, राष्ट्रीय सचिव एवं प्रभारी डॉ. चंदन यादव, राष्ट्रीय सचिव एवं प्रभारी सत्पगिरी शंकर उल्का, राष्ट्रीय संयुक्त सचिव एवं सह-प्रभारी विजय जांगिड़ मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, मंत्री कवासी लखमा, सीएसआईडीसी के अध्यक्ष नंद कुमार साय, खनिज निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन उपस्थित थे।

देश का एक प्रमुख राज्य मणिपुर 80 दिनों से हिंसा की आग में झुलस रहा है। मणिपुर की जनता अपने जानमाल की सुरक्षा को लेकर भयभीत है। दीपक बैज ने केंद्र सरकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पेश किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और मणिपुर की भाजपा सरकार मणिपुर की जनता को सुरक्षा देने वहां कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने में असफल साबित हो रही है। मणिपुर में 80 दिनों में 100 से अधिक लोगों की मौतें हो चुकी है। 500 से अधिक घरों में आग लगा दिया गया है। 50 हजार से अधिक लोग विस्थापित हो चुके हैं। महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाया जा रहा है। मणिपुर के हालात सुधारने वहां पर कानून का राज स्थापित करने में केंद्र सरकार उदासीन बनी है। केंद्र सरकार मणिपुर में संवैधानिक प्रावधानों की बहाली के लिये कोई भी ठोस प्रायोजन करते नहीं दिख रहे हैं। प्रधानमंत्री ने मणिपुर की पीड़ाजनक घटना से छत्तीसगढ़ की तुलना कर राज्य के लोगों की भावनाओं को आहत करने का काम किया। यह सदन मणिपुर मामले में केंद्र सरकार के रवैये और अक्षमता की कड़ी निंदा करता है तथा प्रधानमंत्री का मणिपुर को लेकर व्यवहार भी अस्वीकार्य तथा निंदनीय है।

बैठक को संबोधित करते हुये प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने नये अध्यक्ष दीपक बैज को बधाई एवं शुभकामनायें दिया तथा निवर्तमान अध्यक्ष मोहन मरकाम के कार्यों की सराहना करते हुये उनकी पार्टी के प्रति की गयी सेवाओं के लिये धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने मणिपुर में शांति बहाल करने के लिये कुछ भी नहीं किया, हम प्रधानमंत्री और गृहमंत्री की कड़ी निंदा करते हैं। कांग्रेस सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाना है। विधानसभा चुनाव तैयारी हमें करना है। उसके बाद लोकसभा चुनाव की तैयारी करनी पड़ेगी। यह महंगाई सबसे बड़ा मुद्दा है। हमने पांच साल में छत्तीसगढ़ की जो नींव रखी है। उसे हमें आगे बढ़ाना है।

मुख्यमंत्री भूपेश ने संबोधित करते हुये कहा कि मणिपुर की घटना पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने जो निंदा प्रस्ताव लाया है उसका मैं समर्थन करता हूं। जब मणिपुर जल रहा था तब प्रधानमंत्री, गृहमंत्री कर्नाटक में बजरंग बली की जय का नारा लगाते घूम रहे थे। प्रधानमंत्री ने ढाई महिने बाद मणिपुर की घटना पर मीडिया के सामने आये उसमें राजनीति कर रहे थे। मणिपुर की घटना से छत्तीसगढ़ को जोड़ दिया।

दीपक बैज ने कहा कि नये जिम्मेदारी और बड़ी जिम्मेदारी है। इन जिम्मेदारी को ईमानदारीपूर्वक काम करने का हम सबका दायित्व है। आलाकमान ने भरोसा जताया है, छत्तीसगढ़ के नेताओं ने भरोसा जताया है। कम समय में दो महीने बाकी है हमें चुनाव में जाना है। नवंबर में चुनाव हम लड़ेंगे और चुनाव हम जीतेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version