बेगूसराय। बेगूसराय जिले की पुलिस ने गोलीबारी करने के आरोपी जिला परिषद सदस्य नीतीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। नीतीश कुमार को चकिया क्षेत्र के रूपनगर गांव में गुप्ता-लखमीनिया बांध के समीप से गिरफ्तार किया गया है।

बताया जा रहा है कि गुरुवार को चकिया सहायक थाना की पुलिस को सूचना मिली कि जिला परिषद सदस्य क्षेत्र संख्या-20 का सदस्य नीतीश कुमार अपने कुछ सहयोगियों के साथ गांव में गुप्ता-लखमीनिया बांध के समीप है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर नीतीश को गिरफ्तार कर लिया। मौके पर से उसके दो सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ जारी रहने के कारण पुलिस अभी इस संबंध में कुछ नहीं बोल रही है।

उल्लेखनीय है कि रूपनगर गांव निवासी संजीव कुमार राय उर्फ खुरखुर ने नीतीश एवं उसके आठ सहयोगियों पर होली के दिन गोलीबारी और जानलेवा हमला करने का मामला थाना में दर्ज कराया था।उस समय नीतीश कुमार द्वारा किए जा रहे अवैध हथियार के प्रदर्शन का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। मामला दर्ज होने के बाद नीतीश ने आरोप लगाया था कि अवैध खनन का विरोध करने पर उसे फंसाया जा रहा है। जिसके बाद मामला काफी हाई प्रोफाइल हो गया तथा चार महीने बाद पुलिस को आरोपित जिला पार्षद को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version