डॉक्टर से बोला- इसी ने पिता को काटा है
पलामू। पलामू में एक बेटा सांप के डंसने पर अपने पिता की जान बचाने के लिए कोबरा को बोरी में बंदकर अस्पताल पहुंच गया और इमरजेंसी में डॉक्टर से बोला कि इस सांप ने उसके पिता को डंसा है। बेटे का कहना था कि सही इलाज के लिए सांप लेकर आया था, ताकि सांप को देखकर डॉक्टर बेहतर इलाज सकें ।

दरअसल, जिले के रेहला थाना क्षेत्र के गोदरमा में एक घर में महिला को बचाने के क्रम में एक अधेड़ मुसहर को सांप ने डंस लिया। घर में घुसे सांप को निकाला जा रहा था। उसे निकालने के लिए मुसहर समाज के लोगों को बुलाया गया था। सांप घर में मौजूद महिला की ओर बढ़ रहा था, तभी सांप निकालने वाले व्यक्ति राजा मुसहर ने उसे पकड़ लिया और पकड़ते ही उस व्यक्ति को सांप ने डंस लिया और उसकी हालत बिगड़ती चली गई।

शुरुआत में गांव में ही जड़ी बूटी की मदद से उसका इलाज करने की कोशिश की गई पर हालत और बिगड़ता चला गया। इसे देखकर परिजनों ने उसे मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन बेटा सांप को बोरी में डालकर डॉक्टर के पास अस्पताल पहुंच गया। जिसे देखकर सभी हैरत में पड़ गए एवं डर गए। डॉक्टर ने सांप को फौरन अस्पताल परिसर से बाहर ले जाने को कहा।

रविवार को एमआरएमसीएच में बेटे ने बताया कि शनिवार दिन के करीब 12 बजे पकड़ने के दौरान कोबरा सांप ने उसके पिता को डंस लिया था। उसने जड़ी बूटी के सहारे अपने पिता की जान बचाने की कोशिश की पर कामयाब ना हो सका। लोगों के कहने पर सही इलाज के लिए शहर में आकर अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के लोग अस्पताल पहुंचे औऱ सांप को अपने कब्जे में लेकर उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version