पटना। ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेशानुसार पार्टी के सभी मंत्रीगण मंगलवार से शुक्रवार तक जदयू कार्यालय में जनता की समस्याओं को सुनते हैं एवं उसके समाधान के लिए आवश्यक पहल करते हैं।

भाजपा की ओर से इंडिया गठबंधन की तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी से किए जाने पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर साकार हुई विपक्षी एकजुटता से भाजपा के प्रदेश नेतृत्व से लेकर शीर्ष नेतृत्व तक बेचैन और व्याकुल है। वह बुधवार को जदयू प्रदेश कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे।

मणिपुर की घटना पर भी केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि उच्च न्यायालय द्वारा संज्ञान लेने के बाद प्रधानमंत्री जी मणिपुर के मामले पर अपना बयान जारी करते हैं। 80 दिनों से मणिपुर जल रहा है मगर डबल इंजन की सरकारें इस को नियंत्रित करने में पूरी तरह विफल है। ऐसी सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। उन्हें स्वतः सत्ता से मुक्त हो जाना चाहिए, नहीं तो 2024 में जनता इन्हें सबक सिखाने का काम करेगी।

मुकेश सहनी के संबंध में पत्रकारों के पूछे गए सवाल पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि भाजपा मुक्त भारत बनाने के मिशन में जो भी छोटी या बड़ी राजनीतिक पार्टियां हमारे साथ आना चाहते हैं उनका हम स्वागत करते हैं।

मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि गठबंधन में नेताओं से मिलना-जुलना एक सामान्य प्रक्रिया है। इसको लेकर अनर्गल बयानबाजी करने का कोई औचित्य नहीं बनता है। उपेन्द्र कुशवाहा अब एनडीए का हिस्सा बन चुके हैं। इसलिए स्वभाविक है की वो हमारे विरुद्ध बयानबाजी करेंगे ही।

उन्होंने कहा कि पुलिस पदाधिकारियों एवं मद्य निषेध विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि जो भी लोग अवैध शराब के निर्माण एवं व्यापार में संलिप्त हैं उनपर अधिक निगरानी रखी जाए। सप्लाई चैन को अगर निष्क्रिय किया जाएगा तो निश्चित ही इसके बेहतर परिणाम सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि जहरीले शराब के सेवन से जिनकी मृत्यु हुई थी उनमें से 32 लोगो को 4-4 लाख की मुआवजा राशि प्रदान की गई है। प्रदेश के कई जिलों से जो भी रिपोर्ट आ रहे हैं, उसकी भी समीक्षा जारी है। चरणबद्ध तरीके से बाकी बचे लोगों को भी मुआवजा प्रदान की जाएगी।

इस मौके पर लघु एवं जल संसाधन मंत्री ने जयंत राज भी मौजूद रहे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version