पूर्वी चंपारण। जिले में एक विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल विडियो में एक महिला और एक युवक को बिजली के पोल में बांधकर कुछ लोग पिटाई करते दिख रहे है। वही महिला की पिटाई होते देख उसके छोटे छोटे बच्चे पास में खड़े होकर रोते बिलखते दिख रहे है। दूसरी ओर लोग दोनों को तालिबानी सजा देने में जुटे है।इतना ही नही उन छोटे छोटे बच्चे के सामने उक्त महिला और उसके कथित प्रेमी का बाल भी मुंडवाया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल यह विडियो रामगढ़वा थाना क्षेत्र के सकरार गांव का बताया जा रहा है। विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने वायरल विडियो में मारपीट कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति पीड़ित महिला का पति है। हालांकि हिन्दुस्थान समाचार इस वायरल विडियो की पुष्टि नहीं करता है।

विडियो के बारे में सोशल मीडिया पर बताया जा रहा है कि तीन बच्चे की माँ को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पति ने पकड़कर जमकर पिटाई किया। वही पति ने गांव के ग्रामीणों के सहयोग से पत्नी का बाल मुड़वाकर प्रेमी के साथ बिजली के पोल में बांधकर जमकर पिटाई किया। इस पूरे वाकया का विडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर डाल कर वायरल कर दिया। विडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच व सत्यापन के बाद तालिबानी सजा देने वाले पति को गिरफ्तार कर लिया। वही वीडियो में पिटाई में सहयोग करने वाले अन्य लोगो की पहचान की जा रही है।इस मामले में पुलिस की ओर कोई अधिकारिक बयान नही आया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version