– दोनों रेलगाड़ियों को संत मुरारी बापू व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दिखाई हरी झंडी

मुरादाबाद। उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि रविवार को मुरादाबाद रेल मंडल के योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से भारत गौरव यात्रा ट्रेन के क्रम में ‘‘रामकथा यात्रा’’ रेलगाड़ी संख्या 00432 का दोपहर 1 बजकर 55 मिनट पर और रेलगाड़ी संख्या 00434 का दोपहर समय 3 बजकर 45 मिनट पर शुभारम्भ किया गया।

दोनों रेलगाड़ियों को संत मुरारी बापू व उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, ऋषिकेश की मेयर अनीता ममगाईं और आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने आगे बताया कि आज दोनों रामकथा यात्रा गाड़ियों के संचालन के अवसर पर पूरे योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन हर जगह उत्सव का दृश्य जैसा था। रेलयात्रियों को स्टेशन परिसर में प्रवेश करते ही उनका तिलक, फूलमाला, चंदन माला एवम खाने के पैकेट प्रदान कर स्वागत किया जा रहा था। यात्री डोल की थाप पर नाचते हुए एवं राम- नाम जाप करते हुए प्लेटफार्म पर प्रवेश कर रहे थे। सभी यात्रियों के बैठने के लिए स्टेशन परिसर में विशेष व्यवस्था की गई थी।

स्टेशन पर मुख्य वाणिज्य प्रबंधक यात्री सेवा बृजेश धर्माणी, मण्डल रेल प्रबंधक राजकुमार सिंह, अपर मण्डल रेल प्रबंधक इंफ्रा निर्भय नारायण सिंह, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक सुधीर कुमार, वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा अधिकारी शानमुग वडिवाल एस., वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह, वरिष्ठ मण्डल यांत्रिकी अभियंता कैरेज एवम वैगन समर्थ सिंह सहित आईआरसीटीसी के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version