कोडरमा सांसद सह केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी के नेतृत्व में झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने सोमवार को संसद भवन में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की और कोलकाता से पटना के लिए सीधी रेल लाइन वाया गिरिडीह व कोडरमा होते हुए चलाने की मांग की. इस दौरान केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी के साथ फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, गिरिडीह चेंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव प्रमोद कुमार, सलूजा गोल्ड के चेयरमैन डॉक्टर अमरजीत सिंह सलूजा, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष सह चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारिणी सदस्य मुकेश जालान मौजूद थे.