रांची। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत हटिया स्टेशन से गोवा के लिए पर्यटक स्पेशल ट्रेन खुली। राज्यसभा सांसद महुआ मांझी ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस ट्रेन से झारखंड के 820 इसाई धर्मावलंबियों को गोवा की यात्रा पर भेजा गया। इसमें रांची के 77 धर्मावलंबी भी शामिल हुए। इस अवसर पर पर्यटन विभाग के निदेशक और अधिकारी मौजूद रहे। बता दें झारखंड मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत बीपीएल श्रेणी के लाभुक तीर्थयात्रियों को तीर्थ दर्शन कराया जा रहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version